छतरपुर।जिले में अजब प्रेम की गजब कहनी सामने आई है. जहां एक सास को अपने दामाद से प्यार हुआ. इसके बाद महिला अपने पति को छोड़कर दो बेटों के साथ दामाद के साथ रहने लगी. चार साल तक सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन अब दामाद मनोज उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता. इससे दुखी होकर महिला पुष्पा एवं मनोज के बीच विवाद हुआ. पुष्पा ने अपने हाथ पर अपने प्रेमी (दामाद) का नाम लिखा और सुसाइड करने का प्रयास किया.
इश्क हुआ और साथ रहने लगी :अस्पताल में भर्ती महिला पुष्पा ने बताया कि चार साल पहले उसे अपनी बहन के सगे दामाद से प्यार हुआ. दोनों ने साथ रहने का फैसला किया. पुष्पा अपने पति प्रकाश को छोड़कर कर दो बेटों को लेकर अपने रिश्ते के दामाद के साथ रहने लगी. महिला का कहना है कि उसका पति सुंदर नहीं दिखता. इसलिए उसके साथ नहीं रहना चाहती. सुसाइड का प्रयास करने व दामाद द्वारा की गई मारपीट के बाद भी महिला अपने पहले पति के साथ नहीं रहना चाहती है. पुष्पा का कहना है कि उसने दामाद मनोज के लिए सब कुछ छोड़ दिया है. अब वह उसे छोड़कर नहीं रह सकती है.