मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Chhatarpur: BJP विधायक राजेश शुक्ला पर गंभीर आरोप,धरने पर बैठे ग्रामीणों को धमकाते हैं - धरने पर बैठे ग्रामीणों को धमकाते हैं

छतरपुर जिला मख्यालय पर केन बेतवा लिंक परियोजना को लेकर धरने पर बैठे आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव अमित भटनागर ने बीजेपी के विधायक राजेश बबलू शुक्ल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. भटनागर का कहना है कि इसके बावजूद धरना जारी रहेगा.

allegations MLA Rajesh Shukla
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव अमित भटनागर

By

Published : May 25, 2023, 9:53 AM IST

आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव अमित भटनागर

छतरपुर।आम आदमी पार्टी के नेता अमित भटनागर का कहना है कि केन बेतवा लिंक परियोजना में बिजावर विधानसभा के 10 से 15 गांव प्रभावित हो रहे हैं. गांव की जमीन एवं मकानों के अधिग्रहण को लेकर पारदर्शिता नहीं बरती जा जा रही. इसलिए गांव के तमाम आदिवासी एवं किसान धरने पर हैं. भटनागर का आरोप है धरने पर बैठे तमाम किसानों को बिजावर के बीजेपी विधायक राजेश बबलू शुक्ला ना सिर्फ धमका रहे हैं बल्कि उन पर प्रशासनिक एवं राजनैतिक दबाव बना रहे हैं

धमकी के बावजूद धरना जारी रहेगा :आप नेता भटनागर का आरोप है कि बीजेपी विधायक के लोग धरने पर बैठे लोगों को धमकियां दे रहे हैं. इसके बाद भी धरना जारी रहेगा. दरअसल, अमित भटनागर केन बेतवा लिंक परियोजना में प्रभावित ग्रामीणों के साथ पिछले 13 दिनों से छतरपुर कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे हैं. वह पिछले 10 दिनों से आमरण अनशन पर हैं. भटनागर का कहना है कि केन बेतवा लिंक परियोजना में जिन गांवों का अधिग्रहण किया जा रहा है, उन गांवों के साथ अन्याय हो रहा है. प्रशासन मनमाने ढंग से अधिग्रहण कर रहा है.

धरने पर बैठे लोगों की सेहत बिगड़ी :भटनागर का कहना है कि अधिग्रहण के बारे में ग्रामीणों को कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है. धरने में कई गांवों के ग्रामीण बैठे हैं. इन लोगों को बिजावर विधायक बबलू शुक्ला के इशारे पर धमकाया और डराया जा रहा है. जिला प्रशासन पूरी तरह से तानाशाह बना हुआ है. कुछ दिनों पहले धरनास्थल से ग्रामीणों के साथ मारपीट कर टेंट का सामान और खाने पीने की चीजें जब्त कर ली थीं. इतनी भीषण गर्मी में हम लोग खुले आसमान के नीचे बैठे हैं. भटनागर का कहना है कि धरने पर बैठे ग्रामीणों का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details