छतरपुर। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को छतरपुर शहर के प्रमुख चौराहे छत्रसाल चौक पर भयंकर सड़क हादसा हो गया. एक एंबुलेंस ट्रक से टकरा गई. एंबुलेंस में सवार (Sanjeevani 108 and truck collided fiercely) गर्भवती महिला, नवजात शिशु सहित एक अन्य महिला की मौत हो गई. हादसा छत्रसाल चौक पर देर रात्रि में 2 बजे हुआ. हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. चौराहे पर चौकी पर तैनात पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया.
MP Chhatarpur Road Accident संजीवनी 108 व ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत, दो महिलाओं व नवजात की मौत - दो महिलाओं व नवजात की मौत
छतरपुर में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. शहर के छत्रसाल चौराहे पर संजीवनी 108 और ट्रक की भयंकर टक्कर (Sanjeevani 108 and truck collided) में दो महिलाओं व एक नवजात की मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों में फंसे लोगों को निकाला.
संजीवनी 108 व ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत दो महिलाओं व नवजात की मौत
भिंड में तेज रफ्तार कार ने ली जान, अनियंत्रित गाड़ी ने हाथ ठेला में मारी टक्कर, 1 की मौत 1 घायल
गंज से आ रही थी संजीवनी 108 :संजीवनी 108 और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत होने से दो महिलाएं देवरानी व जिठानी सहित नवजात शिशु की मौत (two women and a newborn died) हो गई. हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. सिटी कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक प्रसूता को जिला अस्पताल ग्राम गंज से लाया जा रहा था, जिसमें उसके परिजन सवार थे. अपडेट जारी...