छतरपुर।जिले के नौगांव के टीबी अस्पताल चौराहे पर नगर पालिका परिषद द्वारा करीब दो दशक पहले महापुरुष की प्रतिमा लगाने के लिए निर्मित चबूतरा बिना उपयोग के ही जर्जर हो गया है. दो सप्ताह पहले जिला कलेक्टर संदीप जी आर ने टीबी अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद अनुपयोगी चबूतरा को तोड़ने के निर्देश दिए. निर्देश के बाद पहुंची नपा की टीम को कांग्रेसी पार्षद एवं नेताओं का विरोध झेलना पड़ा और नतीजा नगर पालिका का अमला खाली हाथ वापस लौट आया. जिसके बाद से यह जर्जर एवं अनुपयोगी चबूतरे को स्थिति जस की तस बनी हुई है.
कलेक्टर ने दिए चबूतरा तोड़ने के निर्देश :कलेक्टर संदीप जी आर ने निरीक्षण के दौरान अनियमितता मिलने पर टीबी अस्पताल के अधीक्षक को फटकार लगाने एवं व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए. इसके बाद जब कलेक्टर अस्पताल से बाहर निकले तो अचानक नाले के ऊपर बने चबूतरे पर चढ़ गए. उन्होंने एसडीएम विनय द्विवेदी, नपा सीएमओ नीतू सिंह से इसके उपयोग के बारे में पूछा, लेकिन दोनों अधिकारी कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए. कलेक्टर ने चबूतरे को अनुपयोगी होने पर इसको तोड़ने के निर्देश दिए. उनका तर्क था कि इसके टूटने से चौराहा चौड़ा हो जाएगा तो यातायात में आसानी रहेगी.