छतरपुर।जिले के नौगांव में कहने को तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन कर सिविल अस्पताल में परिवर्तित कर दिया गया है. लेकिन अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से भी बदतर होती जा रही हैं. मंगलवार सुबह 4 घायलों को अस्पताल में डॉक्टर न मिलने से लगभग 45 मिनट तक इलाज के लिए इंतजार करना पड़ा. जब इसकी खबर कलेक्टर लगी तो डॉक्टर तुरंत अस्पताल पहुंचे.
डॉक्टर के इंतजार में बैठे रहे घायल :मंगलवार की सुबह नौगांव थाना क्षेत्र के बिलहरी गांव से निकले फोरलेन मार्ग पर स्थित फौजी ढाबा के पास शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार अखिलेश यादव की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें बाइक चला रहे अखिलेश सहित उसका भाई राहुल, बहन वंदना एवं एक मासूम बालक घायल हो गया.108 एंबुलेंस की मदद से चारों घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया. एंबुलेंस की मदद से चारों घायल सुबह 8:15 बजे पहुंच गए, लेकिन अस्पताल में कोई डॉक्टर न मिलने के कारण चारों घायल इलाज के लिए बैठे रहे.