मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Chhatarpur: नौगांव तहसील कार्यालय में SDM ने नायब नाजिर शाखा को कराया सील

By

Published : May 4, 2023, 8:56 AM IST

छतरपुर जिले की नौगांव तहसील कार्यालय में तहसीलदार का आदेश नहीं मानने पर एसडीएम ने नायब नाजिर शाखा को सील कर दिया. शाखा सील होने से नकल के लिए गांवों से आए लोग परेशान होते रहे.

MP Chhatarpur Naogaon Tehsil Office
नौगांव तहसील कार्यालय SDM ने नायब नाजिर शाखा को कराया सील

छतरपुर।जिले की नौगांव तहसील में पदस्थ तहसीलदार संदीप कुमार तिवारी ने कार्यालय में प्रशासनिक कार्य की सुविधा की दृष्टि से 28 अप्रैल को एक आदेश जारी करते हुए एसडीएम और तहसील कार्यालय के दस कर्मचारियों के मध्य कार्य विभाजन किया था. नायब नाजिर शाखा प्रभारी बाबू ने तय समय सीमा के अंदर आदेश का पालन नहीं किया. इस कारण एसडीएम विनय द्विवेदी ने शाखा को सील्ड कर दिया. तहसीलदार ने कार्य विभाजन करते आदेश का पालन नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी थी.

समय सीमा बीती, आदेश नहीं माना :तहसील में नायब नाजिर शाखा सहित शाखा का चार्ज संभाल रहे सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी शेख सलीम ने समय सीमा समाप्त होने पर आदेश का का पालन नहीं किया. सोमवार शाम तक नायब नाजिर शाखा में कार्य कर रहे थे. सोमवार की शाम के समय एसडीएम विनय द्विवेदी ने कार्यालय का भ्रमण किया तो शेख सलीम नायब नाजिर शाखा का कार्य करते मिले, जिस पर एसडीएम ने शाखा को सील्ड कर दिया. तहसीलदार न शेख सलीम सहायक ग्रेड 3 को निर्वाचन, डब्ल्यूबीएन, व्यवहारवाद,ओमप्रकाश त्रिपाठी सहायक ग्रेड 3 को आवक जावक शाखा का प्रभारी बनाया था.

ये खबरें भी पढ़ें...

किसे क्या काम सौंपा :इसी के साथ ही देवव्रत पटेल सहायक ग्रेड 3 को प्रवाचक नायब तहसीलदार लुगासी के साथ साथ दाण्डिक प्रकरण,जय अनंत पाराशर सहायक ग्रेड 3 को प्रवाचक तहसीलदार नियुक्त किया. नितिन नामदेव एवं आयुष श्रीवास्तव सहायक ग्रेड 3 दोनों कर्मचारियों को अनुविभागीय अधिकारी का प्रवाचक नियुक्त करने के साथ प्रीति राजपूत सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी को नायब नाजिर शाखा, ऑफिस कानूनगो शाखा, धर्मस्व शाखा नकल शाखा सूचना का अधिकार मानव अधिकार, कुम्हारी कुमुदिनी शिवारे सहायक ग्रेड 3 को जनसुनवाई की समस्त शिकायतें का निराकरण, लोकसेवा से प्राप्त समस्त आवेदन, ईडब्लूएस, जन्म, मृत्यु, आय, निवास एवं हेमंत प्रजापति भ्रत्या को कार्य के साथ-साथ तहसीलदार न्यायालय का कार्य करने का आदेश जारी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details