छतरपुर।जिले की नौगांव तहसील में पदस्थ तहसीलदार संदीप कुमार तिवारी ने कार्यालय में प्रशासनिक कार्य की सुविधा की दृष्टि से 28 अप्रैल को एक आदेश जारी करते हुए एसडीएम और तहसील कार्यालय के दस कर्मचारियों के मध्य कार्य विभाजन किया था. नायब नाजिर शाखा प्रभारी बाबू ने तय समय सीमा के अंदर आदेश का पालन नहीं किया. इस कारण एसडीएम विनय द्विवेदी ने शाखा को सील्ड कर दिया. तहसीलदार ने कार्य विभाजन करते आदेश का पालन नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी थी.
समय सीमा बीती, आदेश नहीं माना :तहसील में नायब नाजिर शाखा सहित शाखा का चार्ज संभाल रहे सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी शेख सलीम ने समय सीमा समाप्त होने पर आदेश का का पालन नहीं किया. सोमवार शाम तक नायब नाजिर शाखा में कार्य कर रहे थे. सोमवार की शाम के समय एसडीएम विनय द्विवेदी ने कार्यालय का भ्रमण किया तो शेख सलीम नायब नाजिर शाखा का कार्य करते मिले, जिस पर एसडीएम ने शाखा को सील्ड कर दिया. तहसीलदार न शेख सलीम सहायक ग्रेड 3 को निर्वाचन, डब्ल्यूबीएन, व्यवहारवाद,ओमप्रकाश त्रिपाठी सहायक ग्रेड 3 को आवक जावक शाखा का प्रभारी बनाया था.