मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Chhatarpur: 35 भेड़ों का हुआ शिकार, अब ग्रामीणों को सता रही ये चिंता..

मध्य प्रदेश के छतरपुर में रातों-रात 35 से ज्यादा भेड़ों का शिकार हो गया, इसके बाद अब ग्रामीणों को ये चिंता सताने लगी है कि, कहीं कोई जंगली जानवर तो गांव में नहीं आ गया जो अब इंसानों को नुकसान पहुंचाने लगे. (chhatarpur more than 35 sheep found dead)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 4, 2023, 12:08 PM IST

छतरपुर। जिले के एक गांव में 30 से 40 भेड़ों का एक अज्ञात जानवर के द्वारा शिकार करने का मामला सामने आया है.एक साथ इतनी बड़ी संख्या में किसी खूंखार जानवर के द्वारा भेड़ों शिकार करने के बाद ग्रामीण दहशत में हैं, तो वहीं वन अमला मामले की जांच में जुट गया है.

कई भेड़ घायल कई की मौत:जानकारी के अनुसार, जिले के अलीपुरा थाना क्षेत्र के गांव करारा गंज में रहने वाले रोशन पाल की 35 भेड़ों को किसी अज्ञात जानवर ने अपना शिकार बना लिया, सुबह जब रोशन पाल अपनी भेड़ों को देखने के लिए बाड़े में पहुंचे तो उन्हें वहां कई भेड़ मरी हुई पड़ी मिली. (chhatarpur more than 35 sheep found dead) मामले की जानकारी रोशन पाल ने तुरंत वन विभाग को दी मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पाया कि लगभग 35 भेड़ों का शिकार हुआ है, जबकि कई अन्य भेड़ें घायल भी है.

चरवाहे से लूटी गई भेड़-बकरियां पुलिस ने की बरामद

तेंदुआ या हायना ने किया शिकार:छतरपुर डीएफओ बेनी प्रसाद से बात करने पर उन्होंने जानकारी दी कि, "एक साथ 35 भेड़ों का शिकार हुआ है, संभवत यह शिकार तेंदुआ या हायना ने किया होगा. फिलहाल अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है, वन विभाग इसकी जांच कर रहा है."

दहशत में ग्रामीण: फिलहाल एक साथ इतनी बड़ी संख्या में भेड़ों का शिकार होने के बाद गांव के लोग दहशत में हैं. लोगों का कहना है कि हमारे आस-पास कोई खूंखार जानवर है, जो कि गांव में घुस आया है और हमारे पालतू जानवरों का शिकार कर रहा है. अगर हमसे कोई चूक हुई तो हो सकता है वो इंसानों पर भी हमला कर दे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details