छतरपुर। जिले के नौगांव में शिक्षा विभाग की लापरवाही से कक्षा 5वीं के एक छात्र को परीक्षा में उपस्थित रहकर पर्चा हल करने के बावजूद पिछले दिनों राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में एक विषय में अनुपस्थित बताकर सप्लीमेंट्री दे दी गई. जब इस मामले में छात्र के पिता ने स्कूल और परीक्षा केंद्र में पत्र व्यवहार किया तो विभाग ने बीआरसी ने भूल सुधार के लिए राज्य शिक्षा केंद्र को पत्र लिखा.
छात्र ने सारे पेपर दिए :शहर के पंडित आरएस पब्लिक स्कूल में कक्षा 5वीं में अध्यनरत छात्र श्रेष्ठ सिंघल का पिछले दिनों जब परीक्षा परिणाम घोषित हुआ तो वह गणित के विषय में अनुपस्थित बताया गया. इसके बाद छात्र के पिता नीतेश सिंघल ने पूछताछ की तो मामले की सच्चाई सामने आई. छात्र का परीक्षा केंद्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनाया गया था. जहां पर छात्र ने उपस्थित होकर सभी विषयों के पर्चे हल किए.