मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Chhatarpur: सभी पेपर देने के बाद भी 5वीं के छात्र को अनुपस्थित बताकर सप्लीमेंट्री दे दी - तकनीकी गड़बड़ी का हवाला

मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र की लापरवाही सामने आई है. छतरपुर जिले के नौगांव में कक्षा 5वीं के छात्र ने वार्षिक परीक्षा में पूरे पेपर दिए. लेकिन उसे एक पेपर में अनुपस्थित बताकर सप्लीमेंट्री दे दी गई. बाद में पता चला कि ये तकनीकी समस्या के कारण हुआ है.

raajy shiksha kendra ki laaparwaah
सभी पेपर देने के बाद भी 5वीं के छात्र को अनुपस्थित बताकर सप्लीमेंट्री दे दी

By

Published : May 26, 2023, 3:52 PM IST

छतरपुर। जिले के नौगांव में शिक्षा विभाग की लापरवाही से कक्षा 5वीं के एक छात्र को परीक्षा में उपस्थित रहकर पर्चा हल करने के बावजूद पिछले दिनों राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में एक विषय में अनुपस्थित बताकर सप्लीमेंट्री दे दी गई. जब इस मामले में छात्र के पिता ने स्कूल और परीक्षा केंद्र में पत्र व्यवहार किया तो विभाग ने बीआरसी ने भूल सुधार के लिए राज्य शिक्षा केंद्र को पत्र लिखा.

छात्र ने सारे पेपर दिए :शहर के पंडित आरएस पब्लिक स्कूल में कक्षा 5वीं में अध्यनरत छात्र श्रेष्ठ सिंघल का पिछले दिनों जब परीक्षा परिणाम घोषित हुआ तो वह गणित के विषय में अनुपस्थित बताया गया. इसके बाद छात्र के पिता नीतेश सिंघल ने पूछताछ की तो मामले की सच्चाई सामने आई. छात्र का परीक्षा केंद्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनाया गया था. जहां पर छात्र ने उपस्थित होकर सभी विषयों के पर्चे हल किए.

ये खबरें भी पढ़ें...

तकनीकी गड़बड़ी का हवाला :इसके बाद छात्र के पिता ने जब संबंधित स्कूल से मामले में जानकारी मांगी तो पता चला कि छात्र परीक्षा में उपस्थित रहा. जबकि राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में छात्र को अनुपस्थित बताकर सप्लीमेंट्री देकर दोबारा परीक्षा देने को कहा. इस पर स्कूल के प्रधानाध्यापक ने केंद्राध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता से पत्र व्यवहार कर छात्र की उपस्थिति के संबंध में पूछा. छात्र को अनुपस्थित बताने पर बीआरसी से पत्र व्यवहार किया गया. स्कूल के पत्र पर केंद्राध्यक्ष विनोद गुप्ता ने परीक्षा में सम्मिलित होना बताया. इस मामले में बीआरसी अनुराग खरे का कहना है कि ऐसा तकनीकी भूल से हुआ है. इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र को पत्र लिखा है, जल्दी ही इसमें सुधार हो जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details