छतरपुर।पीड़ित का कहना है कि इस घटना के दूसरे दिन यानी 25 तारीख को जब वह गांव की आंगनबाड़ी में जा रहा था. तभी रोहित परिहार एवं उसके अन्य साथी आए और यह कहते हुए मारपीट करने लगे की तू मेरे सामने कुर्सी पर कैसे बैठा था. तेरी हिम्मत कैसे हुई. पीड़ित हल्लू का कहना है की उसके सिर में कुल्हाड़ी एवं हाथ पैरों में डंडे मारे गए. गंभीर हालत में परिजन एवं गांव के लोग उसे जिला अस्पताल ले आए.
पूरा परिवार दहशत में है : पीड़ित की पत्नी गीता अहिरवार का कहना है कि उसे इस बात की बेहद हैरानी है कि कुर्सी पर बैठने की इतनी बड़ी सजा कोई कैसे दे सकता है. परिवार में उसके पति ही कमाते हैं. जबसे पति के साथ मारपीट हुई है, पूरा परिवार परेशान है. मेरे दोनों छोटे बच्चे भी यहीं जिला अस्पताल में हैं. चौका गांव के सरपंच कृष्ण गोपाल अहिरवार को भी आरोपी ने धमकी दी है. गांव के सरपंच कृष्ण गोपाल अहिरवार का कहना है कि रोहित नाम के युवक ने हल्लू के साथ कुर्सी पर बैठने को लेकर मारपीट की है.