छतरपुर। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सटई रोड पर गुरुवार रात अर्पित वाजपेयी (35 वर्ष) के साथ गुंडों ने बेरहमी से मारपीट की. घायल अर्पित ने बताया कि उसने एक प्लॉट बेचा था. जिसके रंगदारी मांगने के लिए निक्की नामदेव, विकास गडरिया एवं प्रिंस अहिरवार आए. पैसा ना देने पर बेल्टों, लात-घूसों से मारना चालू कर दिया. इसके बाद छुरा निकालकर गर्दन पर हमला किया और हाथ में भी कई वार करते हुए लहूलुहान कर दिया. घटना के बाद पीड़ित युवक का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है तो वहीं सिविल लाइन थाना पुलिस भी मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है.
छतरपुर के लुगासी में पेयजल की समस्या :छतरपुर जिले के नौगांव जनपद क्षेत्र के लुगासी गांव में गर्मी के इस मौसम में पिछले एक महीने से तीन हैंडपंप खराब पड़े हैं, जिसके चलते पानी की समस्या से रहवासी परेशान हैं. ग्रामीणों ने हैंडपंप सुधार के लिए पंचायत एवं पीएचई विभाग से कई बार शिकायत दर्ज कराई लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो सका. जिसके चलते रहवासियों को दूर दूसरे मोहल्ले अथवा खेतों में पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है. ग्राम पंचायत लुगासी के वार्ड नम्बर 60 पुलिस चौकी के पास का हैंडपंप पिछले एक महीने से अधिक समय से खराब पड़ा है. हैंडपंप खराब होने पर रहवासियों को इस भीषण गर्मी में पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है. पुलिस चौकी में स्थित टंकी, खेतों में लगे ट्यूबबेल अथवा दूर दूसरे मोहल्लों में पानी भरने के लिए जाना पड़ रहा है.