छतरपुर।जिले के नौगांव जनपद पंचायत क्षेत्र के गलान गांव में स्थित सिद्ध पीठ बजरंग बाघ स्वर्ग आश्रम में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया. इसमे कथा के साथ रामलीला का भी कार्यक्रम किया गया. इस दौरान भगवान शनिदेव महाराज, शिवजी, रुद्रयज्ञ नवीन यज्ञशाला का निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा हुई. कथा व्यास सिद्ध सदन रिछारिया द्वारा भागवत कथा सुनाई गई. पिछले कई वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत कथा के समापन पर भंडारा हुआ.
यादव समाज लगा सेवा कार्य में :भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के बाद पत्तल, दोना, डिस्पोजल आदि सामग्री को उठाने और साफ-सफाई के लिए गांव के एक यादव समाज का पूरा परिवार लगता रहा है. यादव समाज के परिवार ने इस कार्य को करने के लिए मेहनताना नहीं लिया, बल्कि सेवा के रूप में करने के लिए सबसे अधिक बोली लगाकर ये काम किया. भंडारे में गांव के सर्व समाज के साथ ही हरपालपुर और नौगांव क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.