छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर से सटे नारायणपुरा गांव में रहने वाली नैंसी दुबे ने मध्य प्रदेश की दसवीं परीक्षा में प्रथम स्थान पाकर न सिर्फ अपने माता-पिता का बल्कि पूरे प्रदेश भर का नाम रोशन किया है. नैंसी के परिवार में माता-पिता, 4 बहिनें और एक भाई है, उनके पिता मजदूरी करते हैं और मां गृहणी हैं.(MP Board exam results 2022)
500 में से 496 अंक किए प्राप्त:आज सुबह जैसे ही नैंसी एवं उसके परिवार के लोगों ने दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम देखा तो सभी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. नैंसी ने 500 अंकों की परीक्षा में 496 अंक पाकर प्रदेश में प्रथम स्थान पाया है, नैंसी का नाम जैसे ही प्रदेश की प्रथम सूची में आया नैंसी के घर में बधाइयां देने के लिए लोगों का तांता लग गया.
6 किलोमीटर साइकिल चलाकर जाती थीं स्कूल:नैंसी के पिता राम मनोज दुबे बताते हैं कि कुछ दिनों पहले तक शहर में जाकर एक किराने की दुकान में मजदूरी का काम करते थे लेकिन लॉकडाउन के बाद वह नौकरी चली गई और अब वह गांव में रहकर ही मजदूरी करते हैं. नैंसी ने बताती हैं कि वह हर रोज 5 से 6 घंटे तक पढ़ाई करती थीं और अपने गांव से छतरपुर स्कूल जाने के लिए लगभग 6 किलोमीटर साइकिल चलाकर स्कूल जाती थीं.