छतरपुर। जिले के खजुराहो थाना में कोरोना से जंग लड़ रहे इंदौर के पुलिस निरीक्षक देवेन्द्र चंद्रवंशी के निधन पर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस अपनी जान पर खेलकर कोरोना से जंग लड़ रही है. आप सभी लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए घर में रहें और पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें.
TI देवेंद्र चंद्रवंशी को दी गई श्रद्धांजलि, पुलिस महकमे में शोक की लहर
विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो थाना प्रांगण में कोरोना से जंग लड़ रहे इंदौर के TI देवेन्द्र चंद्रवंशी के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई.
दरअसल देश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में इंदौर शामिल है. इस महामारी की जद में आए 41 वर्षीय पुलिस निरीक्षक देवेश चंद्रवंशी ने शनिवार देर रात दम तोड़ दिया. अधिकारियों के मुताबिक यह प्रदेश में कोरोना वायरस से किसी पुलिस अधिकारी की मौत का पहला मामला है. पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन ने रविवार को बताया कि कोरोना से संक्रमित होने से पहले शहर के जूनी इंदौर पुलिस थाने के प्रभारी के रूप में ड्यूटी कर रहे 41 वर्षीय निरीक्षक ने एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली. वह पिछले 20 दिन से अस्पताल में भर्ती थे. हालांकि डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक भी बताया है.
जैन ने बताया कि डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस निरीक्षक की जान नहीं बचाई जा सकी. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं. कोरोना से निरीक्षक की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है. कई लोग उन्हें कोरोना योद्धा' बताकर सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.