मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांव के लिए मां-बेटी बनीं मिसाल, पिछले 5 साल से ढाबा चलाकर कर रहीं परिवार का भरण पोषण

छतरपुर के गोहाना गांव में रहने वाली मां-बेटी पिछले 5 साल से ढाबा चलाकर अपना जीवन यापन कर रही हैं, जो अन्य महिलाओं के लिए मिसाल बन चुकी हैं.

Mother and daughter runing dhaba
मां-बेटी बनी मिसाल

By

Published : Nov 26, 2019, 2:33 PM IST

छतरपुर। जिले के सरवई तहसील के गोहाना गांव में रहने वाले चौहान परिवार की 2 महिलाएं पिछले 5 सालों से एक ढाबा चला रही हैं. ये पिछले 5 सालों से ना सिर्फ अपने परिवार का भरण पोषण कर रही हैं, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए एक मिसाल बनकर भी उभरी हैं.

गांव के लिए मां-बेटी बनीं मिसाल


ढाबा चलाने वाली मोहिनी बाई बताती हैं कि पिछले 5 सालों से ढ़ाबा को संचालित कर रही हैं. उनके घर में तीन लोग हैं वह उनकी बेटी और उनका एक छोटा बेटा. पति की हत्या के बाद बाद परिवार की पूरी जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई. कई सालों तक उन्होंने मेहनत-मजदूरी की, लेकिन पिछले 5 सालों से वह अपनी बेटी की मदद से यह ढ़ाबा संचालित कर जीवन यापन कर रही हैं.


अपनी मां के साथ ढ़ाबे को संचालित करने वाली जानकी सिंह बताती हैं कि पिछले 5 सालों से अपनी मां का सहयोग कर रही हैं और लगातार इसको संचालित करती आ रही हैं. जानकी की ग्रेजुएशन हो चुकी है और वह शिक्षक बनना चाहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details