मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बच्चा चोरी के शक में मानसिक विक्षिप्त महिला की पिटाई,पुलिस ने बचाई जान - छतरपुर न्यूज

छतरपुर में भीड़ ने एक मानसिक विक्षिप्त महिला को बच्चा चोर समझकर उसके साथ मारपीट की. सूचना मिलते ही मौके पर पुहंची पुलिस ने महिला को बचाया.

बच्चा चोरी के शक में मानसिक विक्षिप्त महिला की पिटाई,पुलिस ने बचाई जान

By

Published : Aug 4, 2019, 10:06 PM IST

छतरपुर । जिले के बंधन नगर में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को बच्चा चोर समझकर लोगों ने मारना शुरू कर दिया. और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठे हो गए. लेकिन मौके पर पुलिस का एक सिपाही भी पहुंच गया. और सिपाही ने तुरंत थाने में घटना की सूचना दी. जिसके बाद महिला को वहां से बचाकर थाने ले आए.

बच्चा चोरी के शक में मानसिक विक्षिप्त महिला की पिटाई,पुलिस ने बचाई जान

मध्यप्रदेश में आए दिन बच्चा चोर के शक में भीड़ द्वारा आम लोगों को मारने के मामले सामने आ रहे. ऐसा एक मामला छतरपुर में देखने को मिला जहां भीड़ एक मानसिक विक्षिप्त महिला को बच्चा चोर समझकर पीठ रही थी. गनीमत रही कि महिला के साथ अधिक मारपीट नहीं हो सकी और पुलिस की सूझबूझ से एक महिला भीड़ का शिकार होते-होते रह गई. फिलहाल पुलिस महिला को थाने में बैठा कर, उससे पूछताछ कर रही है लेकिन महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है इसलिए कुछ भी अपने बारे में जानकारी नहीं दे पा रही है!
वही मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने बात करने पर बताया कि कुछ लोगों ने उसे पत्थर एवं उसे डंडों से मारपीट की है जिसके वजह से उसे दर्द हो रहा है.
वहीं एएसआई जौहर वर्मा का कहना है कि जिस वक्त यह घटना हो रही थी उनका एक सिपाही वहां से गुजर रहा था जिसके बाद उसने थाने में सूचना दी और हम लोगों ने पहुंचकर महिला को वहां से बचा लिया. एएसआई ने अपील भी की है कि जब भी इस प्रकार की कोई संदीप महिला या पुरुष देखें तो भीड़ मारपीट ना करते हुए सीधे थाने में जानकारी दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details