छतरपुर। जिले के बिजावर विधानसभा के विधायक राजेश शुक्ला ने फसल खरीदी केंद्र सेवा सहकारी समिति मर्यादित पनागर का दौरा किया. साथ ही वहां मौजूद किसानों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी भी ली. भयानक गर्मी के चलते पेयजल की समस्या, और गर्मी से बचाव के लिए छाया, साथ ही अनाज लाने ले जाने के लिए साधन उपलब्ध कराने को लेकर समिति प्रबंधक एवं केंद्र प्रभारी को दिशा निर्देश दिए.
विधायक ने किया खरीदी केंद्र का दौरा, किसानों की समस्या के निराकरण के दिए आदेश - बिजावर विधानसभा
विधायक राजेश शुक्ला फसल खरीदी केंद्र का दौरा करने पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों से उनकी समस्याओं पर भी चर्चा की और उसके निराकरण के दिशा-निर्देश भी दिए.
विधायक ने किया खरीद केंद्र का दौरा
विधायक ने अपने संबोधन मे कहा की कोरोना महामारी के चलते किए गए लॉकडाउन में किसी भी किसान को कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए. अन्नदाता को सुगमता से अपने अनाज को तुलवाने-आने-जाने की सुविधा रहना चाहिए.