छतरपुर। बड़ामलहरा उपचुनाव के चलते बीजेपी एवं कांग्रेस के नेताओं में बयानबाजी तेज हो गई है. छतरपुर जिले से बीजेपी के एकमात्र विधायक राजेश प्रजापति ने चुनाव के बाद छतरपुर सदर विधायक आलोक चतुर्वेदी पर कार्रवाई की बात कही है. राजेश प्रजापति ने बताया कि कांग्रेस के सदर विधायक ने सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रखा है. जिनकी कीमत करोड़ों में है. इन तमाम सरकारी जमीनों को भी कब्जे से मुक्त कराया जाएगा और गरीबों में बांट दिया जाएगा.
छतरपुर जिले के एकमात्र बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति ने छतरपुर शहर के कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राजेश प्रजापति ने कहा कि आलोक चतुर्वेदी ने करोड़ों की सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रखा है. उन्होंने कहा कि हमारा वरिष्ठ संगठन भी ये चाहता है कि चुनाव के बाद इस विधायक पर कार्रवाई हो, और जितनी भी सरकारी जमीनों पर उन्होंने कब्जा कर रखा है, उन्हें मुक्त कराकर गरीबों में बांटा जाए.