मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक राजेश प्रजापति ने कांग्रेस MLA पर लगाया जमीन पर कब्जा करने का आरोप, कहा: चुनाव के बाद होगी कार्रवाई

छतरपुर जिले से बीजेपी के एकमात्र विधायक राजेश प्रजापति ने कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी पर बड़ा आरोप लगाया है, राजेश प्रजापति का कहना है कि विधायक आलोक चतुर्वेदी ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया है.

MLA Rajesh Prajapati
विधायक राजेश प्रजापति

By

Published : Oct 25, 2020, 8:51 AM IST

छतरपुर। बड़ामलहरा उपचुनाव के चलते बीजेपी एवं कांग्रेस के नेताओं में बयानबाजी तेज हो गई है. छतरपुर जिले से बीजेपी के एकमात्र विधायक राजेश प्रजापति ने चुनाव के बाद छतरपुर सदर विधायक आलोक चतुर्वेदी पर कार्रवाई की बात कही है. राजेश प्रजापति ने बताया कि कांग्रेस के सदर विधायक ने सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रखा है. जिनकी कीमत करोड़ों में है. इन तमाम सरकारी जमीनों को भी कब्जे से मुक्त कराया जाएगा और गरीबों में बांट दिया जाएगा.

विधायक राजेश प्रजापति

छतरपुर जिले के एकमात्र बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति ने छतरपुर शहर के कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राजेश प्रजापति ने कहा कि आलोक चतुर्वेदी ने करोड़ों की सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रखा है. उन्होंने कहा कि हमारा वरिष्ठ संगठन भी ये चाहता है कि चुनाव के बाद इस विधायक पर कार्रवाई हो, और जितनी भी सरकारी जमीनों पर उन्होंने कब्जा कर रखा है, उन्हें मुक्त कराकर गरीबों में बांटा जाए.

राजेश प्रजापति यहीं नहीं रुके उन्होंने कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी पर जमीनों के अलावा और भी कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि आलोक चतुर्वेदी ने सरकारी जमीन पर खेलग्राम बना रखा है. जिसकी कीमत करोड़ों में है. इसके अलावा और भी कई बेशकीमती सरकारी जमीन पर अपने पद के चलते उन्होंने कब्जा कर रखा है.

छतरपुर जिले के एकमात्र बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि शहर के सदर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने करोड़ों रुपए की सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रखा है. चुनाव के बाद सरकारी जमीनों को मुक्त कराया जाएगा और गरीबों में बांट दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details