छतरपुर। जिले के घुवारा नगर अंतर्गत मेन बस स्टैंड पर गुरुवार को करीबन 11 बजे गरीबों ने तहसीलदार के विरोध मोर्चा खोल दिया था, जहां 50 से ज्यादा लोग बच्चों के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए थे, जिस पर शुक्रवार की शाम करीबन 5 बजे विधायक एवं नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह लोधी हड़ताल पर बैठे गरीबों के पास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभी को मदद का आश्वासन दिया, तब जाकर धरना खत्म हुआ.
मकान टूटने पर गरीब परिवारों ने दिया धरना, विधायक ने पक्के मकान दिलाने का दिया आश्वासन - MLA Pradhuman Singh Lodhi
छतरपुर के घुवारा नगर में बस स्टैंड के पास कई मकान तोड़े गए थे, जिसके विरोध में कई परिवारों ने तहसीलदार सुनील वर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था, और वो धरने पर बैठ गए थे, ममाला बढ़ता देख विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी मौके पर पहुंचे, और उन्हें मदद का आश्वासन देकर धरने को खत्म करवाया.
'गरीब परिवारों को मिलेंगे पक्के मकान'
इस दौरान विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने तहसीलदार सुनील वर्मा के द्वारा तोड़े गए आवासों का जायजा लिया. वहीं एसडीएम नाथूराम गौड़ को निर्देशित किया कि, जो गरीबों के आवास तोड़े गए हैं, उनका कल से काम प्रारम्भ कराया जाए. साथ ही आवासहीनों को भूमि के पट्टे सहित पक्के आवास दिए जाएं.
बता दें कि, घुवारा नगर में बीते दिनों तहसीलदार सुनील वर्मा सहित नगर परिषद सीएमओ मिथलेश गिरी गोस्वामी ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में गरीब मजदूरों के प्रधानमंत्री आवासों को गिरा दिया था. इसी का विरोध गरीब परिवारों द्वारा किया गया.