मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मकान टूटने पर गरीब परिवारों ने दिया धरना, विधायक ने पक्के मकान दिलाने का दिया आश्वासन

छतरपुर के घुवारा नगर में बस स्टैंड के पास कई मकान तोड़े गए थे, जिसके विरोध में कई परिवारों ने तहसीलदार सुनील वर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था, और वो धरने पर बैठ गए थे, ममाला बढ़ता देख विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी मौके पर पहुंचे, और उन्हें मदद का आश्वासन देकर धरने को खत्म करवाया.

By

Published : Dec 12, 2020, 9:57 AM IST

poor people protested against Tehsildar
तहसीलदार के खिलाफ गरीबों का मोर्चा

छतरपुर। जिले के घुवारा नगर अंतर्गत मेन बस स्टैंड पर गुरुवार को करीबन 11 बजे गरीबों ने तहसीलदार के विरोध मोर्चा खोल दिया था, जहां 50 से ज्यादा लोग बच्चों के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए थे, जिस पर शुक्रवार की शाम करीबन 5 बजे विधायक एवं नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह लोधी हड़ताल पर बैठे गरीबों के पास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभी को मदद का आश्वासन दिया, तब जाकर धरना खत्म हुआ.

विधायक ने पक्के मकान दिलाने का दिया आश्वासन

'गरीब परिवारों को मिलेंगे पक्के मकान'

इस दौरान विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने तहसीलदार सुनील वर्मा के द्वारा तोड़े गए आवासों का जायजा लिया. वहीं एसडीएम नाथूराम गौड़ को निर्देशित किया कि, जो गरीबों के आवास तोड़े गए हैं, उनका कल से काम प्रारम्भ कराया जाए. साथ ही आवासहीनों को भूमि के पट्टे सहित पक्के आवास दिए जाएं.

बता दें कि, घुवारा नगर में बीते दिनों तहसीलदार सुनील वर्मा सहित नगर परिषद सीएमओ मिथलेश गिरी गोस्वामी ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में गरीब मजदूरों के प्रधानमंत्री आवासों को गिरा दिया था. इसी का विरोध गरीब परिवारों द्वारा किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details