छतरपुर।जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे गुम व अपहृत बालक-बालिकाओं की बरामदगी के अंतर्गत थाना लवकुशनगर क्षेत्र से नाबालिग का 21/06/2020 को अपहरण किया गया था. जिसका पता लगाने में पुलिस ने सफलता हासिल की है.
उत्तर प्रदेश में मिली लापता नाबालिग, बहलाफुसला कर ले गया था आरोपी - lovekushnagar police
छतरपुर के एक गांव से लापता नाबालिग का पता लगाने में लवकुशनगर पुलिस ने सफलता हासिल की है. नाबालिग को कुछ दिन पहले एक फल बेचने वाला बहलाफुसलाकर के अपने साथ उत्तरप्रदेश ले गया था. जिसे पुलिस ने उत्तर प्रदेश जाकर गिरफ्तार कर लिया है.
मुखबिर की सूचना पर उसे उत्तरप्रदेश के उरई जालौन से बरामद किया है. आरोपी चिक्के उर्फ चंद्रशेखर उम्र 27 साल को गिरफ्तार किया है. बता दें आरोपी लाहरियापुरवा थाना उरई कोतवाली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो छतरपुर में रहकर फलों का हाथ ठेला लगाकर फल बेचा करता था. नाबालिग युवती फल लेने आया करती थी, युवक उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया था. जिसे उरई में अपनी पत्नी के रूप में रखकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा.
मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी केबी आर्य द्वारा उपनिरीक्षक गुरुदत्त शेषा, आरक्षक रविन्द्र राजपूत, रामकृपाल वर्मा, महेंद्र सचान, महिला आरक्षक प्रवीणा सिंह को उरई भेजा गया. जहां से उनके द्वारा आरोपी के कब्जे से अपहृता को मुक्त कराया गया. नाबालिग के कथनों के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर आरोपी को जेल भेजा गया है.