छतरपुर। तीन बदमाशों द्वारा एक नवविवाहिता को उसके घर से अगवा करने का मामला सामने आया है. घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मजनू पहाड़िया स्थित चंद्रपुरा गांव की है. जहां रहने वाली एक आदिवासी नवविवाहिता को तीन युवक रात में उठाकर ले गए. अपनी बेटी के अगवा से परेशान परिजनों का आरोप है कि पुलिस थाना में शिकायत करने के बाद भी पुलिस अभी तक आरोपियों को नहीं पकड़ सकी है. जिसके बाद पीड़ित परिजनों ने एसपी कार्यालय में पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है.
घर से नवविवाहिता का अपहरण, पांच दिन बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र मे एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पर एक आदिवासी नवविवाहिता का अपहरण कर लिया गया है .
परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को अगवा करने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उनका आरोप है कि पुलिस जानबूझकर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. इधर एसपी कुमार सौरव ने मामले की गंभीरता को दिखते हुए सिविल लाइन थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.
एसपी के मुताबिक सिविल लाइन थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है. जैसे ही पीड़ित की बेटी मिल जाएगी उसके बाद बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.