छतरपुर। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने युवा संवाद के दौरान जब एक छात्रा से पूछा कि सेमेस्टर सिस्टम ठीक है या परीक्षाओं को लेकर एनुअल सिस्टम. इस पर कॉलेज की छात्रा मंत्री को उस सवाल का जवाब नहीं दे पाई. जिसके बाद मंत्री जीतू पटवारी ने कॉलेज में पढ़ाने वाले एक शिक्षक से यह सवाल पूछा जिसके जवाब में शिक्षक ने कहा कि सेमेस्टर सिस्टम बहुत अच्छा है लेकिन छतरपुर जिले में एनुअल सिस्टम ज्यादा बेहतर है क्योंकि सेमेस्टर सिस्टम के लिए यहां पर बेहतर सुविधाएं नहीं है लाइट भी जाती रहती है बच्चे पढ़ नहीं पाते हैं. क्योंकि कॉलेजों में सुविधाएं उपलब्ध नहीं है और ना ही पर्याप्त प्रोफेसर मौजूद है.
मंत्री के सामने एक प्रोफेसर की ऐसी बातें सुनकर मंत्री जीतू पटवारी बेहद खुश हुए. उन्होंने कहा कि प्रोफेसर ने सच में आईना दिखाया है. भले ही मैं मंत्री क्यों ना हूं लेकिन उन्होंने हकीकत दिखाते हुए इस सवाल का जवाब दिया है.
उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने छतरपुर जिले के महाराजा कॉलेज में युवा संवाद के दौरान एक प्रोफ़ेसर से यह पूछा कि छतरपुर जिले में बच्चों को लेकर जो परीक्षाएं संपन्न कराई जा रही थी सेमेस्टर वाली परीक्षाएं ठीक हैं या एनुअल परीक्षाएं, इस सवाल के जवाब में एक प्रोफेसर ने जवाब दिया कि गुणवत्ता के हिसाब से सेमेस्टर वाइज परीक्षाएं ही बेहतर हैं. लेकिन हमारे यहां सुविधाएं मौजूद नहीं है और ना ही पर्याप्त मात्रा में शिक्षक हैं. इसी के हिसाब से सालाना परीक्षाएं ही यहां के लिए बेहतर हैं अगर ये परेशानियां दूर नहीं होती है और सुविधाएं बेहतर नहीं की जाती है तो सेमेस्टर परीक्षाओं का कोई मतलब नहीं है.