छतरपुर। अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण और उनको फिर से कॉलेजों में पढ़ाने को लेकर बनी नीति पर जब उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी से सवाल किया गया तो वो टाल गए. दरअसल मंत्री छतरपुर के महाराजा कॉलेज में युवा संवाद कार्यक्रम के जरिए युवाओं से संवाद कर रहे थे. इस दौरान एक अतिथि विद्वान महिला ने मंत्री से सवाल किया. जिसके बाद मंत्री जीतू पटवारी पहले तो महिला को भाषण देने लगे और बाद में उसके सवाल को टाल गए.
युवा संवाद के दौरान महिला ने कहा कि वो पिछले 23 सालों से अतिथि विद्वान हैं और लगातार महाराजपुर कॉलेज में पढ़ा रही थी. लेकिन इस बार चॉइस फिलिंग में कम नंबर होने की वजह से उसे वह कॉलेज नहीं मिला. महिला का कहना था कि 23 साल के अनुभव को लेकर क्या वह अब घर बैठ जाए.