मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवा संवाद कार्यक्रम: सुबह से इंतजार कर रहे हैं बच्चे, दो बजे तक नहीं पहुंचे मंत्री जीतू पटवारी - youth dialogue program

छतरपुर के महाराजा कॉलेज सहित विश्वविद्यालय में दो कार्यक्रमों में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी शामिल होने वाले थे. लेकिन लंबा इंतजार करने के बाद भी मंत्री जीतू पटवारी कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए है. बच्चे सुबह से ही उनका इंतजार कर रहे हैं.

The minister has not yet reached the college program
कॉलेज के कार्यक्रम में अभी तक नहीं पहुंचे मंत्री

By

Published : Feb 6, 2020, 3:07 PM IST

छतरपुर। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी छतरपुर जिले के महाराजा कॉलेज सहित विश्वविद्यालय में दो कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले थे. मंत्री के इंतजार में सुबह से ही हजारों की संख्या में छात्र कॉलेज पहुंच गए. लेकिन 2 बज के बाद भी उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी कॉलेज नहीं पहुंचे. छात्रों का कहना है कि, वो सुबह 9 बजे से कॉलेज में आकर मंत्री का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन यही कहा जा रहा है कि, बस कुछ ही देर में मंत्री कार्यक्रम में आने वाले हैं. कई घंटे बीत जाने के बाद भी मंत्री का कहीं कोई पता नहीं है.

कॉलेज के कार्यक्रम में अभी तक नहीं पहुंचे मंत्री
युवा संवाद कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी मुख्य अतिथि है. पटवारी का कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे का था. जिसके चलते आसपास के सभी तहसीलों से सैकड़ों की संख्या में छात्र कॉलेज पहुंच गए, लेकिन कई घंटे इंतजार करने के बाद भी जब मंत्री कार्यक्रम में नहीं पहुंचे, तो छात्रों का सब्र का बांध टूटने लगा. छात्रों का कहना है कि वो सुबह से ही बिना कुछ खाए- पिए कॉलेज आ गए थे. समय काफी हो गया है और अब उन्हें भूख भी लगने लगी है. लेकिन अभी भी कॉलेज प्रबंधन लगातार इस बात को कह रहा है कि बस कुछ ही देर में मंत्री आ जाएंगे. महाराजा कॉलेज के प्रोफेसर सुमित जैन ने बताया कि, हमने छात्रों को 11 बजे बुलाया था. लेकिन कुछ छात्र पहले से आ गए हैं, यह बात सही है कि कार्यक्रम 11:30 बजे का था किसी कारण वश अचानक मंत्री जी का कार्यक्रम थोड़ा देर हुआ है. यही वजह है कि उन्हें आने में देरी हो रही है लेकिन जल्द ही मंत्री जी कार्यक्रम में आ जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details