छतरपुर। जिले के लवकुशनगर अनुविभाग के प्रकाशबम्होरी, घटहरी, बदौराकला में स्वीकृत पत्थर खदानों में पट्टाधारकों के द्वारा अवैध खनन किए जाने का मामला सामने आया है. सोमवार को खनिज और राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्वीकृत एरिया से अधिक अवैध पत्थर उत्खनन करते पाए जाने पर पट्टाधारकों कर खिलाफ कार्रवाई की. खनिज निरीक्षक अजय मिश्रा ने बताया की, इन सभी पट्टाधारकों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. साथ ही जवाब संतोषजनक न होने पर लीज निरस्तीकरण की कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी.
स्वीकृत एरिया से कई गुना किया गया खनन
लवकुशनगर अनुविभाग क्षेत्र के बदौराकला में स्वीकृत पत्थर खदान के खसरा क्रमांक 1155 में निरीक्षण करने पहुंची खनिज विभाग की टीम ने 50 हजार घन मीटर से अधिक पत्थर का अवैध उत्खनन करते हुए पाया. इस खसरे में धर्मेन्द्र द्विवेदी, अखलेश द्विवेदी, विनोद तिवारी, सौरभ तिवारी ने शासन द्वारा जारी 1996 गौण खनिज शर्तो का उल्लंघन किया है. इसी तरह घटहरी के खसरा क्रमांक 664, 387 388 में स्वीकृत एरिया से कई गुना अधिक उत्खनन किया जा रहा था, खनिज टीम ने इन खसरा नंबरों पर मौका स्थल पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया.
पट्टाधारक के नहीं मिलने पर सिर्फ मौका स्थल की हुई कार्रवाई
खनिज और राजस्व टीम के पहुंचने से पहले ही माफिया पत्थर का अवैध उत्खनन कर रही एलएनटी मशीनों को उठा ले गए थे. मौके पर खनन के सभी साक्ष्यों को मिटाने के प्रयास भी किया गया है, हालांकि खनिज विभाग ने इन माफियाओं के खिलाफ अवैध उत्खनन की कार्रवाई की है.
स्वीकृत एरिया में न बोर्ड लगे मिले और न तार फेंसिंग