छतरपुर।जिले में ठेकेदारों की लापरवाही के चलते मजदूरों को अपनी जान पर खेलकर काम करना पड़ता है. जिले के खजुराहों में एयरपोर्ट पर एक नई बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा है. जहां पर मजदूर बिना सुरक्षा यंत्रों के काम कर रहे हैं, लेकिन इन मजदूरों की जान की परवाह न तो प्रशासन को है, न ही ठेकेदार को है.
मजदूरों की जान से हो रहा खिलवाड़, बिना सुरक्षा यंत्रों के कर रहे काम - khajuraho
छतरपुर में मजदूरों की जान से खिलवाड़ करने का एक और मामला सामने आया है. जहां प्रशासन की लापरवाही और ठेकेदार की मनमानी के चलते मजदूर जान हथेली पर रखकर काम कर रहे हैं.
दरअसल अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नगरी खजुराहो में एयरपोर्ट अथॉरिटी एक नई एटीसी बिल्डिंग का निर्माण करवा रहा है. जिसमें नियमों को ताक पर रखकर मजदूरों से काम करवाया जा रहा है. बिल्डिंग निर्माण में कार्यरत मजदूर बिना सेफ्टी किट के अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं. जबकि नियमानुसार मजदूरों की जान की सुरक्षा के लिए बिल्डिंग पर नेट लगाकर काम किया जाता है, लेकिन लापरवाह ठेकेदार और प्रशासनिक नुमाइंदों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए ईटीवी की टीम ने प्रशासन की इस लापरवाही को अपने कैमरे में कैद कर लिया. एक बार फिर ईटीवी भारत ने प्रशासन के सुस्त और लापरवाह रवैये को उजागर किया है. देखना होगा कि इसके बाद भी प्रशासन हरकत में आता है कि आंख मूंदकर सोता रहता है.