छतरपुर।बड़ामलहरा में ई-रजिस्ट्री करने वाले व्यक्ति के साथ आरोपियों द्वारा की गई मारपीट को लेकर उनकी जल्दी गिरफ्तारी के लिए नगर के व्यापारियों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है. जानकारी के मुताबिक नगर के रिहायसी इलाके गंज तिराहा स्थित स्टेट बैंक के पास रविवार को सुबह नौ बजे ई-रजिस्ट्री लेखक हेमचन्द्र को वीरू राजा व उसके एक अन्य साथी ने जमीनी विवाद पर हेमचंद्र की दुकान में घुसकर व दुकान के बाहर उसे सरिया व डंडे से पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया था.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा भी कायम कर लिया लेकिन घटना को 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किया गया है. पुलिस के इस लचर रवैया से परेशान होकर नगर के व्यापारियों ने थाना प्रभारी राकेश साहू को थाना परिसर में ज्ञापन सौंपा है.