मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ई-रजिस्ट्री लेखक के साथ मारपीट, व्यापारियों ने की आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग - Attack on e-registry writer in Badmalhra

छतरपुर के बड़ामलहरा थाना क्षेत्र में गंज तिराहा ई-रजिस्ट्री लेखक के साथ उसकी दुकान में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपियों की जल्दी ही गिरफ्तारी को लेकर व्यापारियों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है.

chhatarpur
छतरपुर

By

Published : Jun 2, 2020, 11:53 AM IST

छतरपुर।बड़ामलहरा में ई-रजिस्ट्री करने वाले व्यक्ति के साथ आरोपियों द्वारा की गई मारपीट को लेकर उनकी जल्दी गिरफ्तारी के लिए नगर के व्यापारियों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है. जानकारी के मुताबिक नगर के रिहायसी इलाके गंज तिराहा स्थित स्टेट बैंक के पास रविवार को सुबह नौ बजे ई-रजिस्ट्री लेखक हेमचन्द्र को वीरू राजा व उसके एक अन्य साथी ने जमीनी विवाद पर हेमचंद्र की दुकान में घुसकर व दुकान के बाहर उसे सरिया व डंडे से पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया था.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा भी कायम कर लिया लेकिन घटना को 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किया गया है. पुलिस के इस लचर रवैया से परेशान होकर नगर के व्यापारियों ने थाना प्रभारी राकेश साहू को थाना परिसर में ज्ञापन सौंपा है.

व्यापारियों ने ज्ञापन में मांग की है कि आरोपियों की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाए. वहीं गुंडागर्दी पर लगाम लगाने व आरोपियों की गिरफ्तारी में ढील देने पर बाजार बंद कर आंदोलन करने की भी व्यापारियों ने चेतावनी दी है. ज्ञापन सौंपने वालों में नगर के व्यापारी, नागरिक, नेता और पत्रकार गण मौजूद रहे.

थाना प्रभारी राकेश साहू ने कहा है कि व्यापारी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी शीघ्र ही सलाखों के पीछे होंगे, नगर में आगे से ऐसी वारदात बर्दाश्त नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details