छतरपुर। युवा समाजसेवियों ने बिजावर में बढ़ते बिजली बिलों को लेकर एसडीएम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा है. समाजसेवी ने बिजली कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजावर की जनता पहले से ही लॉकडाउन के कारण दो जून की रोटी के लिए परेशान है. वहीं बिजली कंपनी द्वारा दिए जा रहे भारी भरकम बिलों को वे कैसे भरेंगे. उन्होंने कहा कि दूसरे शहर से आए मजदूर, गरीब और मध्यवर्ग के पास रोजगार नहीं है ऐसे में वे इन बिलों को भरने में असमर्थ हैं.
मुख्यमंत्री के नाम समाजसेवियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, बिजली बिलों को लेकर की ये मांग - लॉकडाउन
बिजावर में समाजसेवियों ने बढ़ते बिजली बिलों को लेकर एसडीएम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए समाजसेवियों ने कहा है कि सरकार मजदूर, गरीब और मध्यमवर्ग के बिलों को माफ करे.
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते समाजसेवी
वहीं समाजसेवी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा है कि सरकार मजदूर, गरीब और मध्यमवर्ग के बिलों को माफ करे.