छतरपुर। राजनगर के राजापुरवा में 4 मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में मातम सा छा गया है, जिसको लेकर क्षेत्रीय नेता अरूण उपाध्याय ने सरपंच की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाते हुए बताया कि सरपंच के द्वारा ही यह अवैध तरीके से गड्ढे खोदे गये और इनको सही समय पर संरक्षित नहीं किया गया. जिसके कारण बमीठा में 4 मां ने अपने दिल के कलेजे खो दिए.
लापरवाह लोगों पर कार्रवाई को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन - समाजसेवी अरुण उपाध्याय
समाजसेवी अरुण उपाध्याय ने लापरवाह लोगों पर कार्रवाई करने के सम्बध में एसडीएम को ज्ञापन दिया है. साथ ही कार्रवाई न होने पर आंदोलन करने की बात कही है.
लापरवाह लोगों पर कार्रवाई को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन
इस पूरे मामले को लेकर समाजसेवी अरुण उपाध्याय ने लापरवाह लोगों पर कार्रवाई करने के सम्बध में एसडीएम को ज्ञापन दिया है. साथ ही बताया गया कि अगर दोषियों पर कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो हम लोग आने वाले दिनों में आंदोलन करेंगे. जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. वहीं इस पूरे मामले में एसडीएम स्वप्निल बनखेड़े ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का आस्वासन दिया.