छिंदवाड़ा। जिले के अमरवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने सोसाइटी में पहुंचकर किसानों को गमछा, साबुन, सैनीटाइजर वितरित किया साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही.
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के सदस्यों ने किसानों को बांटा गमछा - किसानों को किया गमछे का वितरण
छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के सदस्यों ने किसानों को गमछे का वितरण किया. इस दौरान किसानों ने अपनी सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की गई.
भारतीय जनता किसान मोर्चा के तत्वावधान में पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु सभी प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किसान मोर्चा के बैनर तले सभी किसानों को इस महामारी से बचाव के विषय पर किसानों को समझाया गया की, मास्क से या गमछे से किसी भी प्रकार से अपना मुंह ढंक के रखें और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए 2 गज की दूरी बनाए रखें. सैनीटाइजर से या साबुन से अपने हाथ को बार-बार धोते रहें और साफ करते रहें, जिससे हमारे पास किसी भी व्यक्ति के द्वारा किसी भी प्रकार के जीवाणु हमारे शरीर में बीमारी के रूप में ना पहुंचे.
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जनपद अध्यक्ष टीकाराम चंद्रवंशी और नगर पालिका अमरवाड़ा के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र जैन सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व गेहूं बिक्री केंद्र मार्केटिंग सोसायटी में सभी किसान इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे.