मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

8 से 13 अगस्त तक मनाया जाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति सप्ताह, शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण - National Worm Liberation Day

छतरपुर जिले में 8 अगस्त से 13 अगस्त तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति सप्ताह मनाया जाएगा. इसके लिए बिजावर स्वास्थ्य केंद्र में कृमि रोग से बचाव के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि वे विद्यालयों पढ़ रहे बच्चों को इसके लिए जागरूक कर सकें.

Meeting at the Health Center in chhatarpur

By

Published : Aug 7, 2019, 9:55 AM IST

छतरपुर। जिले में 8 से 13 अगस्त तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति सप्ताह मनाया जाएगा. इसकी तैयारियों को लेकर बिजावर के स्वास्थ्य केंद्र में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में बच्चों को होने वाले कृमि रोग की रोकथाम के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया.

8 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि दिवस
बैठक में विकासखंड के स्कूलों से आए शिक्षकों को शामिल किया गया. 8 से 13 अगस्त तक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई जाएगी और बच्चों को बारिश में होने वाले संक्रमण से बचाव के लिए भी जागरूक किया जाएगा. यह प्रशिक्षण बीएमओ नरेश त्रिपाठी ने किया. उन्होंने बताया कि 5 से 19 वर्ष तक के बच्चों में संक्रमण से ये रोग फैलता है, जिसकी रोकथाम कृमि नाशक दवा लेकर की जा सकती है. बता दें कि 8 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि दिवस है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details