छतरपुर। पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए जिले के हनुमान टोरिया में सामूहिक सुंदरकांड का आयोजन किया गया. जिसमें कई लोगों ने भाग लिया. इस संगीतमय पाठ में बच्चों बुजुर्ग और महिलाओं हनुमान जी की भक्ति में लीन रहे.
पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए किया गया सामूहिक सुंदरकांड का आयोजन - Sunder Kand chhatarpur
पितृपक्ष के समापन के मौके पर हनुमान मंदिर में सामूहिक सुंदरकांड का आयोजन किया गया .जिसमें कई श्रद्धालु शामिल हुए.
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य अपने पूर्वजों की आत्मा शांति के लिए सुंदरकांड करना था. इसलिए एक शाम पूर्वजों के नाम से ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था .आयोजन में शहर शामिल होने के लिए दूर-दूर से सैकड़ों लोग पहुंचे.इस आयोजन की खास बात रही कि हनुमान चालीसा को पढ़ने के लिए महिलाएं नहीं आती है लेकिन इस कार्यक्रम में महिलाएं,बच्चे और युवाओं को भी शामिल किया गया था.
कार्यक्रम में शामिल होने आए मारुति नंदन अर्जरिया बताते हैं कि यह कार्यक्रम पूर्वजों के लिए किया गया है , इसलिए इसका नाम एक शाम पूर्वजों के नाम रखा गया है शहर से बहुत सारे लोग आमंत्रित किए गए थे.सभी ने शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया.