छतरपुर।जिले के एसपी कुमार सौरभ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंक का पर्याय बन चुके कुछ गैंगस्टर्स को गिरफ्तार किया है. जिस गैंगस्टर की गैंग को एसपी कुमार सौरभ के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया है, वह जिले की सबसे खूंखार गैंग थी. इनके कई साथियों पर लूटमार, हत्या, फिरौती, सरकारी जमीनों पर कब्जा कर बेचने जैसे संगीन मामले दर्ज थे. पकड़े गए गैंग का मुख्य सरगना झफ्फु और उसके साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिन पर पहले से ही पांच से दस लाख का इनाम घोषित था.
पुलिस ने शहर में निकाला गैंगस्टर्स का जुलूस हथियार और शराब भी किए गए बरामद
जिला पुलिस जिन गैंगस्टर्स को गिरफ्तार किया है, उनमें से मुख्य आरोपी झफ्फु खान, जावेद खान और वसीम खान के अलावा तीन अन्य लोग शामिल हैं. पुलिस की अब तक की ये सबसे बड़ी कार्रवाई है. ऐसा बताया जा रहा है कि पुलिस ने अलसुबह छापेमार कार्रवाई करते हुए इन सभी गैंगस्टर्स को गिरफ्तार किया है. झफ्फु खान पहले से ही एक अपहरण और मारपीट के मामले में फरार चल रहा था. पुलिस की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है.एसपी कुमार सौरभ ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके से फरार आरोपी के अलावा उसके कुछ साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है. साथ ही कुछ असलहा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. इसके अलावा 15 पेटी अवैध शराब भी मिली है. फिलहाल सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
सोशल मीडिया के माध्यम से दे रहे थे एक दूसरे को धमकी
कुछ दिनों से ये सभी आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार एक दूसरे को धमकियां दे रहे थे, जिससे जिले में शांति भंग हो रही थी. इसी के चलते एसपी ने ये कार्रवाई की है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने सभी का जुलूस भी निकाला, ताकि आम जनता में इन सभी के प्रति खौफ कम हो सके.