छतरपुर। जिले के ओरछा थाना क्षेत्र तहत सौरा गांव में रहने वाले एक युवक ने खुद को गोली मार ली. घटना में युवक की मौके पर मौत हो गई है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक देसी कट्टा बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
छतरपुरः युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या - छतरपुर आत्महत्या
छतरपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों का कहना है कि पारिवारिक कलह के चलते शराब के नशे में युवक ने खुद को गोली मारी है. घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.
आत्महत्या
मृतक का नाम विनोद वाल्मिकी बताया जा रहा है, जो सोंरा गांव का रहने वाला था. विनोद ओरछा थाना क्षेत्र में चौकीदारी का काम करता था. जानकारी के अनुसार उसने अपने गांव के घर के बाहर देसी तमंचे से खुद को गोली मार ली. मामले में सीएसपी उमेश शुक्ला का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. आत्महत्या की वजह क्या है और किस वजह से उसने खुद को गोली मार दी है इसको लेकर पुलिस अभी जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.