मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कपलिंग का पिन खराब होने के बावजूद ट्रेन को किया रवाना, बोगी से अलग हुआ इंजन - railway news

ट्रेन की कपलिंग पिन खराब होने के बावजूद ट्रेन को रवाना कर दिया गया, जिसके थोड़ी देर बाद ही इंजन यात्री बोगी को छोड़कर आगे बढ़ गई और ट्रैक पर इंजन और डिब्बे अलग अलग दौड़ते रहे.

रेलवे स्टेशन

By

Published : Aug 18, 2019, 11:48 PM IST

छतरपुर। खजुराहो रेलवे स्टेशन पर खजुराहो से झांसी वाया ललितपुर जाने वाली पैसेंजर 51817 कुछ दूर जाने के बाद ट्रेन का इंजन का इंजन डिब्बों को छोड़कर आगे निकल गया और सवारी डिब्बे पीछे बिना इंजन के पटरी पर दौड़ने लगे. यात्रियों के शोर मचाने पर इंजन रोका गया, जिसके बाद इंजन को डिब्बों से जोड़ा गया और फिर ट्रेन को आगे रवाना किया गया.

कर्मचारियों एक दिन पहले से पता था कि कपलिंग का पिन खराब है, उसके बाद कपलिंग के पिन को ठीक नहीं किया गया और सुबह ट्रेन को रवाना कर दिया गया. जिसके बाद ये हादसा हुआ. इसमें रेलवे कर्मचारियों की बड़ी गलती उजागर हुई है. छोटी सी गलती से बड़ा हादसा हो सकता था. इस बीच ड्राइवर ने इमरजेंसी कॉल लगा दिया था. जब तक आपात टीम मौके पर पहुंची, तब तक ट्रेन रवाना हो चुकी थी.

घटना के बारे में स्टेशन मास्टर ने जानकारी देने से साफ मना कर दिया. साथ ही कहा कि उन्होंने घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details