छतरपुर। महाराजपुर थाना के नवागत थाना प्रभारी ने शराब माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिसमें एक चार पहिया वाहन से 18 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को गाड़ी सहित जब्त किया है. कार्रवाई के बाद से क्षेत्र के शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज महाराजपुर पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब से भारी एक चार पहिया वाहन को पकड़ा है. नवागत थाना प्रभारी जेड वाई खान के नेतृत्व में यह बड़ी कार्रवाई शराब माफियाओं के विरुद्ध की गई है. शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे महाराजपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महाराजपुर के कुसमा गांव में रामलीला मैदान के पास में एक वाहन अवैध शराब से भारा खड़ा है.