छतरपुर। जिले के महाराजपुर में विधायक नीरज विनोद दीक्षित ने ग्राम पंचायत नुना में बनी गौशाला एवं तोरण द्वार का लोकार्पण किया. गौशाला बनने के साथ ही क्षेत्र के लोगों को आवारा पशुओं के द्वारा किए जाने वाले नुकसान से निजात मिलेगी, साथ ही जानवरों को एक सुरक्षित आश्रय भी मिलेगा.
महाराजपुर विधायक ने किया गौशाला का लोकार्पण, किसानों को मिलेगा लाभ - गौशाला का लोकार्पण
छतरपुर जिले के महाराजपुर में विधायक नीरज विनोद दीक्षित ने ग्राम पंचायत नुना में बनी गौशाला एवं तोरण द्वार का लोकार्पण किया. गौशाला बनने के साथ ही क्षेत्र के लोगों को आवारा पशुओं के द्वारा किए जाने वाले नुकसान से निजात मिलेगी, साथ ही जानवरों को एक सुरक्षित आश्रय भी मिलेगा.
विधायक नीरज विनोद दीक्षित ने 27 लाख 72 हजार की राशि से बनी गौशाला एवं 2.35 लाख की राशि से बने तोरण द्वार का लोकार्पण किया. दीक्षित ने कहा कि, जनहितैषी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हर वर्ग सहित मूक पशुओं की सेवा की भी चिंता की है. विधानसभा चुनाव के पहले ही उन्होंने प्रदेशभर में गौशालाएं खोलने का ऐलान किया था. यह घोषणा उनके संकल्प पत्र में शामिल थी. कार्यक्रम में सीईओ हरीश केशरवानी, विधायक विनोद दीक्षित, सरपंच-सचिव सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.