छतरपुर। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो के सांसद वीडी शर्मा मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे. यहां पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर हमला बोला. वीडी शर्मा ने कहा कि जब कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार में सिरमौर बना हुआ था. आपने मुख्यमंत्री रहते हुए 287 करोड़ रुपए का घोटाला किया और उस घोटाले में से अगर 287 रुपये भी किसी गरीब को दान करते तो लोग आपको याद करते.
पत्रकार से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की आदत है कि वह लाशें गिनती है और इन्हीं पर राजनीति करती है. 84 के दंगों में कांग्रेस के नेताओं ने ही लाशें बिछा दी थी. कमलनाथ आज भी 84 के दंगों में आरोपी हैं. कमलनाथ लाशें गिनने एवं आग लगाने में माहिर हैं.
कमलनाथ पर लगाए गंभीर आरोप