छतरपुर। लुगासी चौकी पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इस स्थाई वारंटी के पास से एक कट्टा भी पुलिस ने जब्त किया है.
लुगासी चौकी प्रभारी डीडी शाक्य ने बताया कि एसडीओपी कमल कुमार जैन के मार्गदर्शन में स्थाई वारंटियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है. मुखबिर की मदद से पुलिस को सूचना मिली थी जिसके बाद आरोपी कामता को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया है.