छतरपुर।जिले में Love Jihad का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक पिता ने छतरपुर एसपी कार्यालय में पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया है. आवेदन में लाचार पिता ने कहा कि मेरी बेटी को लव जिहाद का शिकार बनाया गया है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले तालिब नाम के एक युवक ने हिंदू नाम बदलकर मेरी बेटी से शादी की. कई दिनों तक तालिब और उसके परिवार ने बेटी को धर्मांतरण, गाय का मांस खाने और अन्य चीजों को लिए प्रताड़ित किया. लेकिन जब अंत में मेरी बेटी ने उनकी बात नहीं मानी तो उसकी हत्या कर दी.
- गाय का मांस खाने और धर्म परिवर्तन के लिए परेशान करता था युवक
फरियादी पिता का आरोप है कि तालिब पहले अपना नाम तब्बू बताता था. लेकिन शादी के बाद उसका असली चहरा सामने आया. फरियादी पिता का कहना है कि बेटी की शादी को लगभग 6 साल हो गए. 2015 में उनकी बेटी लव जिहाद का शिकार हुई थी. शादी के बाद बेटी को 2 बच्चे भी हैं. इतने साल बीत जाने के बाद भी लड़के के परिवार वाले उसे धर्म बदलने, गाय का मांस खाने और उर्दू पढ़ने के लिए मजबूर करते रहे. आखिरकार जब मेरी बेटी नहीं मानी तो उसकी हत्या कर दी.
लव जिहाद! पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को दबोचा, जांच शुरू
- घर पर ताला लगाकर फरार है लड़के का परिवार
फरियादी पिता का कहना है कि कुछ दिनों पहले उसकी बेटी का फोन आया था. उसने फोन पर कहा था कि 'पापा इन लोगों से मुझे बचा लो. यह लोग मुझे मार डालेंगे' उसी दिन से मैं अपनी बेटी को लगातार मिलने के लिए तड़प रहा हूं. उसके ससुराल गया था वहां पता चला कि सभी लोग घरों में ताला लगाकर भाग गए हैं. मोहल्ले में रहने वाले पड़ोसियों ने बताया कि आपकी बेटी की मौत हो गई है.
लोकेन्द्र सिंह, CSP छतरपुर - सिविल लाइन टीआई पर लापरवाही के आरोप
फरियादी ने सिविल लाइन टीआई राजेश बंजारी पर लापरवाही के भी आरोप लगाए हैं. फरियादी का कहना है कि वह पिछले 2 दिनों से लगातार अपनी बेटी को ढूंढने के लिए थाने आ रहा है. लेकिन पुलिस उसकी इस मामले में कोई मदद नहीं कर रही है. आखिरकार हार थक कर फरियादी पिता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एक आवेदन दिया. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. अब उसकी बेटी की तलाश की जा रही है.
अजय बनकर अनस ने किया नाबालिग से दुष्कर्म, पुलिस ने नहीं दर्ज किया लव जिहाद का मामला
लव जिहाद से जुड़ा मामला सामने आने के बाद पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आए. सीएसपी लोकेंद्र सिंह ने संबंधित मामले में संज्ञान लेते हुए जांच के लिए एक जांच दल बना दिया है. सीएसपी लोकेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि एक फरियादी पिता ने इस तरह का एक शिकायती आवेदन दिया है. टीम बना दी गई है जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दोषी पाए जाने पर नियम के अनुसार उन पर कार्रवाई की जाएगी.