छतरपुर।जिले के गढ़ीमलहरा थाना परिसर के सामने स्थित एक मकान में देर रात चोरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. लुटेरे 3 लाख रुपये के जेवर सहित 40 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए.
बंदूक की नोक पर घर में घुसकर लूट, तीन लाख की नगदी ले गए लुटेरे - गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र
छतरपुर में थाने के सामने लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. लुटेरों ने 3 लाख रुपये के जेवरात सहित 40 हजार की नगदी लेकर रफूचक्कर हो गए थे, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.
सीताराम चौरसिया के मकान में 2 मार्च 2020 को तीन अज्ञात चोरों ने लूटपाट की. खेत की रखवाली करने वाले युवक को अपना साथी बताकर पहले तो वृद्ध दंपत्ति के गेट खुलवाए, उसके बाद कट्टे की नोक पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया, जहां से 3 लाख रुपये के सोने के जेवरात और 40 हजार रुपये लेकर रफूचक्कर हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
यह लूट पुलिस थाने के सामने हुई थी. वहीं इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द से जल्द इन आरोपियों की तलाश कर आगामी कार्रवाई की जायेगी.