छतरपुर। सागर लोकायुक्त की टीम ने बड़ा मलहरा के फूड इंस्पेक्टर सचिन श्रीवास्तव को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि फूड इंस्पेक्टर एक रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से तकरीबन 70 हजार गेहूं की खरीदी पर रिश्वत मांग रहा था.
सागर लोकायुक्त ने मारा छापा, 70 हजार की घूस लेते फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार - MP news
बड़ा मलहरा के फूड इंस्पेक्टर सचिन श्रीवास्तव को सागर लोकायुक्त की टीम ने तकरीबन 70 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है.
रिश्वतखोर फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक फूड इंस्पेक्टर बड़ा महलरा सचिन श्रीवास्तव से सागर लोकायुक्त टीम ने तकरीबन 70 हजार रुपए जब्त किए. आरोपी बधा समिति में पदस्थ सेल्समैन अजय साहू से गेहूं खरीदी के लिए एक रुपए प्रति क्विंटल की रिश्वत मांग रहा था. आरोपी के खिलाफ सेल्समैन अजय साहू ने शिकायत की थी. जिसके बाद सागर लोकायुक्त टीम ने फूड इंस्पेक्टर सचिन श्रीवास्तव को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.