छतरपुर। भोपाल लोकायुक्त की टीम ने इंदौर उपायुक्त आलोक खरे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में उनके तमाम ठिकानों पर छापेमारी की. जिसके चलते लोकायुक्त की टीम को आलोक के छतरपुर जिले में स्थित घर से पांच लाख रुपये नकद, करीब 40 तोला सोना और दो किलो चांदी बरामद की गई है.
उपायुक्त के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, इंस्पेक्टर ने ईटीवी भारत को बताया बेनामी संपत्ति का हिसाब - enquiry against excise deputy commissioner indore
छतरपुर में भोपाल लोकायुक्त की टीम ने इंदौर आबकारी उपायुक्त आलोक खरे के छतरपुर निवास पर छापेमारी की है. लोकायुक्त को उपायुक्त के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी.
भोपाल लोकायुक्त इंस्पेक्टर मनोज पटवा
ईटीवी भारत से बात करते हुए भोपाल लोकायुक्त इंस्पेक्टर मनोज पटवा ने बताया कि आलोक खरे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में एक शिकायत मिली थी. जिसके चलते उनके इंदौर सहित पांच ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम ने छापेमारी की. उन्होंने कहा कि अभी जांच चल रही है. जिसके पूरे होने पर ही पता चल पाएगा कि कुल कितनी बेनामी संपत्ति है.