छतरपुर। जिले के लवकुशनगर अनुविभाग के कई गावों में टिड्डी दल ने हमला बोल दिया है, जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में किसानों ने थाली, बर्तन, ढोल आदि बजाकर अपनी फसलों को बचाया, वहीं प्रशासन ने फायर बिग्रेड से कीटनाशक का छिड़काव कर टिड्डियों के झुंड को भगाया.
छतरपुर में टिड्डी दल ने बढ़ाई किसानों की चिंता, थाली बजाकर भगाया
छतरपुर जिले के लवकुशनगर अनुविभाग के कई गावों में टिड्डी दल ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. किसानों ने थाली, बर्तन, ढोल आदि बजाकर अपनी फसलों को बचाया.
छतरपुर में टिड्डी दल का हमला
टिड्डी दल ने बगमऊ, कटहरा, मड़वा, रतनपारा, मुडेरी में टिड्डी दल ने हमला किया, लाखों-करोड़ों टिड्डियों का झुंड जो लगभग एक किलोमीटर के एरिया में फैला हुआ था. जिससे इलाके में पेड़-पौधों को काफी नुकसान पहुंचा है.
सूचना मिलते ही गुरुवार की सुबह लवकुशनगर तहसीलदार अशोक अवस्थी ने ग्रामीण इलाकों का दौरा किया. जहां उन्होंने गांव के लोगों के सहयोग से थाली, बर्तन,ढोल आदि बजाकर और फायर बिग्रेड से कीटनाशक छिड़काव कर टिड्डी दल को भगाया गया.