छतरपुर। जिले के लवकुश नगर में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 11 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर छेड़खानी का मामला दर्ज था. जिसे पुलिस ने जुझार से गिरफ्तार किया है. आरोपी रामजीत लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था.
छतरपुरः लवकुशनगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लंबे समय से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार - Lavkushanagar police
गुरुवार को छतरपुर के लवकुशनगर पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 साल से फरार चल रहे आरोपी और गांव में देसी कट्टा लेकर घूम रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
लवकुशनगर पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई
वहीं गुरुवार के दिन चमनपुरवा का रहने वाला बृजभान अहिरवार जिसकी उम्र भी 45 साल है, वो गांव में देसी कट्टा लिए घूम रहा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव में घेराबंदी करते हुए आरोपी को देश कट्टा के साथ धर दबोच लिया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है.