मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राहुल पर ललिता यादव का पलटवार, कहा- महिलाओं के सम्मान की नहीं है चिंता - ललिता यादव की ईटीवी भारत से बातचीत

पूर्व मंत्री ललिता यादव ने राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए उसे बेहद शर्मनाक बताया है. ललिता यादव ने कहा कि राहुल को महिलाओं के सम्मान की कोई चिंता नहीं है.

Lalita Yadav
ललिता यादव

By

Published : Dec 15, 2019, 1:59 AM IST

Updated : Dec 15, 2019, 8:54 AM IST

छतरपुर। मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता ललिता यादव ने राहुल गांधी के बयान पर जोरदार पलटवार किया है, उन्होंने बयान की निंदा करते हुए उसे बेहद शर्मनाक बताया है. पूर्व मंत्री का कहना है कि राहुल गांधी ने जो बयान दिया है, वह न सिर्फ गैर जिम्मेदार है. बल्कि देश की महिलाओं और बेटियों का अपमान भी है. उनका यह बयान बेहद शर्मनाक है. राहुल गांधी को ना देश की महिलाओं के सम्मान की चिंता है और ना ही वह उनकी इज्जत करते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को भारत की संस्कृति से कोई लेना-देना नहीं है. देश की महिलाएं उनको कभी माफ नहीं करेंगी.

पूर्व मंत्री ललिता यादव ने ईटीवी भारत से की बातचीत

ललिता यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि परिवार द्वारा उन्हें किस तरह की शिक्षा दी गई है. उनका यह बयान साफ दर्शाता है. उन्हें देश की महिलाओं व बेटियों से माफी मांगनी चाहिए. देश की बेटियां और महिलाएं उन्हें कभी माफ नहीं करेंगीं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह खुले मंच से बयान देते हैं, वह साबित करता है कि उन्हें भारतीय संस्कृति और भारत की महिलाओं से किसी भी प्रकार का कोई लेना देना नहीं है.

Last Updated : Dec 15, 2019, 8:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details