मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इमरती देवी पर बयान देना कांग्रेस को पड़ेगा महंगा, सभी सीटों पर होगी बीजेपी की जीत: लाल सिंह आर्य

By

Published : Oct 19, 2020, 7:24 PM IST

बीजेपी नेता लाल सिंह आर्य ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया कि उपचुनाव की सभी सीटें बीजेपी जीतेगी, और वहीं इस दौरान लाल सिंह आर्य ने कमलनाथ द्वारा इमरती देवी पर किए कमेंट पर भी जुबानी हमला बोला.

lal-singh-arya-talk-with-etv-bharat
लाल सिंह आर्य ने की ईटीवी भारत से बात

छतरपुर। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने जा रहे उप चुनावों को लेकर बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य सोमवार को छतरपुर पहुंचे. इस दौरान लाल सिंह आर्य ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया है कि उपचुनाव की सभी सीटें बीजेपी जीतेगी. इस दौरान लाल सिंह आर्य ने कमलनाथ द्वारा इमरती देवी पर किए कमेंट पर भी जुबानी हमला बोले हैं.

लाल सिंह आर्य ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत

सवाल-प्रद्युम्न सिंह तोमर के कांग्रेस से बीजेपी में आने पर क्या कोई खामियाजा उठाना पड़ सकता है ?

जवाब- लाल सिंह आर्य ने कहा कि 25 लोग कांग्रेस से अपमानित होकर बीजेपी में आए हैं. कांग्रेस में रहते हुए ये लोग जनता के लिए विकास कार्य नहीं कर पा रहे थे, 15 महीनों में प्रदेश की जनता कमलनाथ के भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी से परेशान थी. जबकि शिवराज के सत्ता में आते ही सभी रूके काम शुरू हो गए हैं. इस दौरान आर्य ने कहा कि हमारे सारे चेहरे बेदाग हैं, और हमारा मुद्दा विकास है.

सवाल-जीत को लेकर पार्टी कितनी आश्वसत है ?

जवाब- बीजेपी पूरी ताकत से विधानसभा की 28 सीटें जीतकर लाएगी. तीन नवंबर को होने वाला मतदान और 10 तारीख का परिणाम सब बता देगा. वहीं कमलनाथ द्वारा इमरती देवी पर दिए बयान का भी उन्हें भुगतान करना होगा.

सवाल-कमलनाथ के बयान पर क्या कहना चाहेंगे ?

जवाब- महिलाओं, दलितों और गरीबों का अपमान करने का कांग्रेस ने बीड़ा उठा लिया है. यह कांग्रेस का चल-चरित्र हो चुका है.

सवाल-बड़ामलहरा विधानसभा सीट पर कितनी मुश्किलें होंगी, क्या यह मुकाबला त्रिकोणीय होगा ?

जवाब- लाल सिंह आर्य ने कहा कि यह मुकाबला वन वे होगा. सिर्फ और सिर्फ बीजेपी की जीत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details