मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्रमिक स्पेशल ट्रेन रूकते ही दुकानों पर लगी मजदूरों की भीड़, प्रशासन ने दुकानों को किया सेनिटाइज - होशंगाबाद में प्रवासी मजदूर

होशंगाबाद के पास बनखेडी में श्रमिक स्पेशल ट्रेनें रुकने की वजह से मजदूर खाने-पीने का सामान लेने के लिए उतरे. भीड़ को देख स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल सा बन गया. प्रशासन ने स्टेशन की दुकानों को सेनिटाइज कर दिया है.

Labor mob
मजदूरों की भीड़

By

Published : May 23, 2020, 9:34 PM IST

होशंगाबाद। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर रहे मजदूरों को खाने-पीने की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बनखेड़ी रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल की दो ट्रेनें कुछ समय के लिए रुकीं थी. स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रेनें रुकने के बाद यात्री खाने का सामान और पानी लेने के लिए निकले.

मजदूरों की भीड़

दरअसल यात्रियों को भूख और प्यास लगने की वजह से दुकानों पर भीड़ लग गई. कुछ ही मिनट में इन मजदूरों ने खूब खरीदी की. दोनों श्रमिक स्पेशल ट्रेनें करीब आधे घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रहीं. कुछ दुकानदारों ने यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाकर अधिक दाम वसूल कर मुनाफा भी कमाया. वहीं दूसरी ओर कुछ समाजसेवी संगठनों ने स्टेशन पहुंचकर खाने के निशुल्क पैकेट बांटे.

इस तरह से प्रवासी मजदूरों की भीड़ आने से कोरोना का खतरा भी रहता है. वर्तमान में ज्यादातर मामले प्रवासी मजदूरों में देखने को मिल रहे हैं. मामले की जानकारी लगते ही प्रशासन के कर्मचारी दुकान के पास सेनिटाइज करने पहुंच गए. लेकिन कुछ समय के लिए मजदूरों को ट्रेन से उतरते देख लूटपाट जैसी स्थिति बन गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details