मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर से पन्ना के लिए पैदल निकले मजदूर - पैदल निकले मजदूर

कोरोना वायरस का डर और अचानक हुए लॉकडाउन के बाद देश के विभिन्न हिस्से में काम कर रहे मजदूर वापस अपने-अपने घरों की ओर लौटने लगे है, लेकिन यातायात वाहन बंद होने की वजह से अब इन कामगारों को पैदल ही अपना सफर तय करना पड़ रहा है.

labourer departing from Gwalior for Panna on foot
ग्वालियर से पन्ना के लिए पैदल निकले मजदूर

By

Published : Mar 28, 2020, 11:12 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 1:03 PM IST

छतरपुर। जिले में कोरोना वायरस की महामारी के चलते अब व्यापक स्तर पर कामगाज प्रभावित होने लगा है, यही वजह है कि अपने गांव और शहर को छोड़कर देश के विभिन्न हिस्सों में काम कर रहे मजदूर अचानक वापस घरों की ओर लौटने लगे हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वापस आ रहे इन मजदूरों को आवागमन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और यही वजह है कि कई मजदूर अपने घरों के लिए पैदल ही निकलने लगे हैं.

ग्वालियर से पन्ना के लिए पैदल निकले मजदूर

इसके साथ ही पन्ना जिले से ग्वालियर मजदूरी करने गए कुछ मजदूर पैदल ही पन्ना के लिए ग्वालियर से रवाना हो रहे हैं, लेकिन जब उन्हें कोई गाड़ी नहीं मिली तो उन्होंने पैदल चलना ही शुरू कर दिया.

वहीं मजदूर मदन पटेल और रामकृपाल पटेल ने बताया की वो पैदल ही पन्ना के लिए निकले थे और बीच-बीच में कुछ ट्रक चालकों ने उनकी मदद कर दी थी लेकिन फिर भी लगभग उन्हें सौ से दो सौ किलोमीटर पैदल चलना पड़ा. मजदूरों ने बताया की वो पैदल चलकर छतरपुर तक तो आ गए हैं, लेकिन अब उन्हें पन्ना पैदल जाना होगा.

मजदूरों की आप बीती सुनने के बाद ईटीवी भारत ने तुरन्त स्थानीय पुलिस से बात की जिसके बाद तुरंत पुलिस ने मजदूरों की पन्ना जाने की व्यवस्था कराई.

Last Updated : Mar 29, 2020, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details