छतरपुर। पीएनसी कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है. कंपनी को खंभों पर वॉयर डालने का ठेका मिला हुआ है. इस कंपनी के लिए काम कर रहे मजदूर चंद रुपयों के लिए अपनी जान का जोखिम उठा रहे हैं. पीएनसी कंपनी के द्वारा ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में खंभों पर तार डालने का काम किया जा रहा है.कंपनी के लिए काम करने वाले मजदूर खंभों पर चढ़कर तार डाल रहे हैं. 100 से 200 मीटर की ऊंचाई पर चढ़कर काम करने वाले मजदूरों को न तो सुरक्षा किट दी गई है और न ही दूसरे सुरक्षा उपकरण. ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
चंद रुपयों के लिए जान जोखिम में डाल रहे मजदूर, ठेकेदार ने नहीं दिए सुरक्षा उपकरण - पीएनसी कंपनी की बड़ी लापरवाही
छतरपुर में पीएनसी कंपनी के द्वारा ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में खंभों पर तार डालने का काम किया जा रहा है. जिसके कारण संस्था के लिए काम करने वाले मजदूर खंभों पर चढ़कर तार डाल रहे हैं. लेकिन कंपनी मजदूरों को सुरक्षा महुैया नहीं करा रही है. Laying wire on power poles
![चंद रुपयों के लिए जान जोखिम में डाल रहे मजदूर, ठेकेदार ने नहीं दिए सुरक्षा उपकरण Workers are putting life at risk](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8840962-thumbnail-3x2-dsk.jpg)
मजदूर डाल रहे जोखिम में जान
पोल पर ताल डालने का काम कर रहे मजदूर योगेश वर्मा से ने बताया कि वो बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर रहा है, ठेकेदार ने उसे कोई सुरक्षा साधन उपलब्ध नहीं कराया, वहीं एक दूसरे मजदूर ने बताया कि किसी भी प्रकार की सुरक्षा प्रदान नहीं की जाती है. जब इस मामले में ठेकेदार से पूछा गया तो ठेकेदार बिना कोई जबाव देकर वहां से चल दिए.