मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर : किल कोरोना अभियान का शुभारंभ, कलेक्टर ने दिए दिशा निर्देश - Kill Corona Campaign

छतरपुर जिले के बिजावर में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए किल कोरोना अभियान की शुरूआत की गई. इस दौरान सभी टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए.

Kill Corona campaign launched in chhatarpur
हरी झंडी दिखाते कलेक्टर

By

Published : Jul 1, 2020, 6:50 PM IST

छतरपुर। जिले के बिजावर में कोरोना के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान 'किल-कोरोना' बुधवार से शुरू हो गया है. इस अभियान में स्वास्थ्य, एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेंगे. अभियान का शुभारंभ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने किया.

डोर-टू-डोर सर्वे के इस अभियान में कोरोना के साथ-साथ मलेरिया और अन्य मौसमी बीमारी से पीड़ित मरीजों को चिन्हित कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा. जिसे बिजावर एसडीएम डीपी द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जांच दल से एसडीएम और तहसीलदार ने खुद की भी जांच करवाते हुए निर्देश दिया कि घर-घर जाकर सभी की जांच करें. साथ ही लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बताएं. इस कार्य को पूरी ईमानदारी से करें. यह अभियान कोरोना से लड़ाई में कारगर साबित होगा.


प्रशासन ने 'किल-कोरोना अभियान' को लेकर जिले सहित बिजावर में तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिसके तहत डोर-टू-डोर सर्वे के लिए जिले के समस्त विकासखंडों में गठित किए गए दलों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. इस मौके पर तहसीलदार दुर्गेश तिवारी, बिजावर चिकित्सक अधिकारी मनोज पाल, हरीशंकर शर्मा, पप्पू पाण्डेय, सुपरवाइजर अहिरवार, मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details